#GurpatwantSinghPannu #Threatened #CMBhagwantMann
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान बठिंडा के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय धवज फहराएंगे। इससे पहले मंगलवार को सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम को धमकी दी है। मंगलवार को शहर के एनएफएल कालोनी की दीवार, महाराजा रणजीत सिंह तकनीकी यूनिर्वसिटी की दीवार, मलोट रोड पर काली भैरव मंदिर की दीवार और सीआईएसएफ कैंप की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले।